Today, the medium of distance education in the country has become an integral part of our national education. In this field, Gurukul is providing higher and technical education to more and more students through online education. It is our resolve that we can provide employment opportunities to the citizens deprived of education by providing them various courses, training. I send my best wishes to all my colleagues and beneficiaries associated with this campaign.
गुरुकुल औद्योगिक केंद्र आरा की स्थापना से सर्व भौमिक मानवीय विकास और तकनीकी शिक्षा प्रक्रिया के अंतर्गत विशेषता सहाबा शाहाबाद क्षेत्र युवा पीढ़ी के लिए रोजगार के समान अवसर की संभावनाएं निश्चित रूपेण सम उपलब्धता होगी लगभग डेढ़ दशक से गुरुकुल ने राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा प्रसार के क्षेत्र में उपलब्धियां हासिल की हैं उस दिशा में औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना निसंदेह एक प्रशंसनीय पहल है इस प्रसंग मैं मुझे पूज्य बापू की पंक्ति स्मरण को आती है कि शिक्षा का कार्य अभी है कि वह हमारे बच्चे बच्चियों के लिए रोजगार के नए रास्ते खोलें मुझे आशा है कि इस औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र से शिक्षण प्रशिक्षण प्राप्त कर छात्र-छात्राएं अनेक उपलब्धियों से राज्य को विभूषित करेंगे हमें विश्वास है कि हमारे युवा रोजगार परक तथा रोजगार सृजक बनेंगे और समाज के उत्थान में सहयोगी होंगे |
"गुरुकुल" की स्थापना 1996 में हुई थी जिसका मुख्यालय पटना बिहार है यहाँ दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से पोस्ट ग्रेजुएशन , ग्रेजुएशन के अलावे स्वरोजगार हेतु अनेक प्रकार के व्यावसायिक पाठ्यक्रम कराये जाते हैं l मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय के द्वारा निर्गत प्रमाण-पत्र सरकारी एवं गैर सरकारी नियुक्तियों के लिए मान्य होते हैं। .
185-B, Boring Rd, Sri Krishna Puri, Patna, Bihar 800001
Gurukul ITI Anaith, Mathiya Ara Bihar- 802301
Gurukul ITI Industrial Area Gidha Ara- 802314