GURUKUL FOUNDATION
DIRECTORATE OF DISTANCE EDUCTION
Know MoreToday, the medium of distance education in the country has become an integral part of our national education. In this field, Gurukul is providing higher and technical education to more and more students through online education. It is our resolve that we can provide employment opportunities to the citizens deprived of education by providing them various courses, training. I send my best wishes to all my colleagues and beneficiaries associated with this campaign.
Admission open for pg ,ug and vocational courses .For Admission you must contact our patna office with your required document.
आज देश में दूरस्थ शिक्षा का माध्यम हमारी राष्ट्रीय शिक्षा का एक अभिन्न अंग बन गया है । इस क्षेत्र में गुरुकुल ऑनलाइन एजुकेशन के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को उच्च एवं तकनीकी शिक्षा प्रदान कर रहा है । हमारा संकल्प है कि शिक्षा से वंचित नागरिकों को हम विभिन्न पाठ्यक्रमों का प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान कर सकें| इस अभियान से जुड़े अपने सभी साथियों एवं लाभार्थियों को मैं अपनी तरफ से शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं
गुरुकुल औद्योगिक केंद्र आरा की स्थापना से सार्वभौमिक मानवीय विकास और तकनीकी शिक्षा प्रक्रिया के अंतर्गत युवा पीढ़ी के लिए रोजगार के समान अवसर की संभावनाएं निश्चित रूपेण सम उपलब्ध होगी लगभग 25 वर्ष से गुरुकुल ने राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा प्रसार के क्षेत्र में उपलब्धियां हासिल की हैं उस दिशा में औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना निसंदेह एक प्रशंसनीय पहल है इस प्रसंग में मुझे पूज्य बापू हों पंक्ति स्मरण को आती है कि शिक्षा का कार्य यह भी है कि वह हमारे बच्चे बच्चियों के लिए रोजगार के नए रास्ते खोलें मुझे आशा है कि इस औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र से शिक्षण प्रशिक्षण प्राप्त कर छात्र-छात्राएं अनेक उपलब्धियों से राज्य को विभूषित करेंगे हमें विश्वास है कि हमारे युवा रोजगार परक तथा रोजगार सृजक बनेंगे और समाज के उत्थान में सहयोगी होंगे |
"गुरुकुल" की स्थापना 1996 में हुई थी जिसका मुख्यालय पटना बिहार है यहाँ दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से पोस्ट ग्रेजुएशन , ग्रेजुएशन के अलावे स्वरोजगार हेतु अनेक प्रकार के व्यावसायिक पाठ्यक्रम कराये जाते हैं l मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय के द्वारा निर्गत प्रमाण-पत्र सरकारी एवं गैर सरकारी नियुक्तियों के लिए मान्य होते हैं।
गुरुकुलकी शिक्षा पद्धति भारत की मौलिक पहचान है तथा यह पद्धति हमारे देश में उपयोगी एवं सम्पूर्ण शिक्षा का माध्यम भी है।
गुरुकुल मूलतः एक पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट है, जो देशभर में दूरस्थ शिक्षा प्रणाली के माध्यम से शिक्षा का प्रचार-प्रसार राष्ट्रीय स्तर पर कर रहा है।
गुरुकुल आज के परिवेश में दूरस्थ शिक्षा के लिए पर्यायवाची संस्थान बन गया है जो शिक्षा को जन उपयोगी आंदोलन के उपलब्ध करवाता है। साथ जोड़ रहा है।
गुरुकुल अपनी भूमिका को आगे बढ़ाते हुए राष्ट्रीय महत्व की संस्था "दक्षिण भारत हिन्दी प्रचार सभा, मद्रास " के साथ मिलकर दूरस्थ शिक्षा का प्रचार-प्रसार राष्ट्रीय स्तर पर केन्द्रीय संसाधन केन्द्र के रूप में कर रहा है।
गुरुकुल का तकनीकी क्षेत्र में नया विस्तार का उद्देश्य रोजगारपरक शिक्षा को प्रोत्साहित करना है जिसके अंतर्गत औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना एक प्रयास है।
गुरुकुल औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र, आरा रेलवे स्टेशन के दक्षिण में अवस्थित है गुरुकुल औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र पूर्ण रूप से पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट के अंतर्गत संचालित है। इस केन्द्र को खोलने का मुख्य उद्देश्य जिला एवं राज्य में बढ़ते शिक्षित युवक एवं युवतियों को कुशल कामगार तैयार कर औद्योगिक इकाइयों में रोजगार एवं स्वनियोजन हेतु स्वावलम्बित बनाना है, ताकि इस क्षेत्र के युवाओं को बेहतर तकनीकी शिक्षा उपलब्ध हो सके।
संचालित पाठ्यक्रम
सं. | पाठ्यक्रम | अवधि | योग्यता |
---|---|---|---|
1 | इलेक्ट्रीशियन | 2 वर्ष | 10वीं / मैट्रिक |
2 | फिटर | 2 वर्ष | 10वीं / मैट्रिक |
इलेक्ट्रीशियन (Electrician) प्रशिक्षण अवधिः दो वर्ष
इलेक्ट्रीशियन व्यवसाय में विद्यार्थीयों को विद्युत इंजीनियरिंग से संबंधित सभी सामग्रियों की जानकारी, रख-रखाव एवं मरम्म की भी जानकारी दी जाती है। इसके अंतर्गत विभिन्न प्रकार की वायरिंग, विद्युत टूल्स, ए०सी० मोटर, डी०सी० मोटर, जेनरेटर सेट (ए०सी० से डी०सी० तथा डी०सी० से ए०सी०), मोटर बाईण्डिग, पंखा बाईण्डिग, ट्रांसफर्मर (सिंगल फेज, तीन फेज) बाईण्डिग, स्टेविलाइजार, विभिन्न प्रकार की मीटर रीडिंग तथा विभिन्न प्रकार के ए०सी० जेनेरेटर एवं डी०सी० जेनरेटर, विभिन्न प्रकार के स्टार्टर जैसे मैनुअल, ऑटोमेटिक, सेमी ऑटोमेटिक, डाइरेक्ट ऑन लाईन स्टार्टर इत्यादि के उपयोग की जानकारी तथा प्रशिक्षण एवं Workshop Experiment की जानकारी दी जाती है। इसका नियोजन देश, विदेश, थर्मल पावर, स्टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड, रेलवे, राज्य सरकार, भारत सरकार एवं भारत सरकार के विभिन्न उपक्रमों में हो सकता है।
इसकी प्रशिक्षण अवधि दो वर्ष की है। इस ट्रेड में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को मशीनों (Machines) के सभी प्रकार के टूल्स एवं साजो-सामान की जानकारी रख-रखाव एवं मरम्मत के विषय में जानकारी दी जाती है। इसमें सूक्ष्म मापक यंत्र, कटिंग टूल्स, विभिन्न गेज इत्यादि की भी जानकारी दी जाती है एवं इसके उत्पादन के तरीकों की भी जानकारी दी जाती है। इसके अतिरिक्त ड्रिलिंग मशीन, शीट मेटल, फोर्जिंग, ग्राइन्डिंग मशीन, वेल्डिंग मशीन, लेथ मशीन की भी जानकारी दी जाती है। इस ट्रेड में प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद प्रशिक्षणार्थी स्वनियोजित हो सकते हैं, उनका नियोजन रेलवे, विभिन्न कारखानों, शिप यार्ड, हवाई जहाज बनाने के कारखानों, मशीन बनाने के कारखानों इत्यादि में देश एवं विदेशों में होती है।.
Note: Without Fine:- 1 to 10th of every month with fine 11th to 20th @ ₹100/- After 21 to 25th @ ₹ 200/- If the monthly installments would not be deposited in the same month, the name of candidates would be stuck off from Admission Register, Re-Admission Fee of ₹ 1000/- after permission of concerned authority. If any damage by Trainees Deduction will be made by Security Amount ₹5000/-
नोट: छात्र/छात्राओं की उपस्थिति कम से कम 80% आवश्यक है अन्यथा उन्हें NCVT (भारत सरकार) द्वारा
आयोजित परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
185-B, Boring Rd, Sri Krishna Puri, Patna, Bihar 800001
Gurukul ITI Anaith, Mathiya Ara Bihar- 802301
Gurukul ITI Industrial Area Gidha Ara- 802314