Gurukul ITI
WELCOME TO GURUKUL ITC BEST ITI IN ARA, BIHAR
गुरुकुल औद्योगिक केंद्र आरा की स्थापना से सर्व भौमिक मानवीय विकास और तकनीकी शिक्षा प्रक्रिया के अंतर्गत विशेषता शाहाबाद क्षेत्र युवा पीढ़ी के लिए रोजगार के समान अवसर की संभावनाएं निश्चित रूपेण सम उपलब्धता होगी लगभग डेढ़ दशक से गुरुकुल ने राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा प्रसार के क्षेत्र में उपलब्धियां हासिल की हैं उस दिशा में औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना निसंदेह एक प्रशंसनीय पहल है इस प्रसंग मैं मुझे पूज्य बापू की पंक्ति स्मरण को आती है कि शिक्षा का कार्य अभी है कि वह हमारे बच्चे बच्चियों के लिए रोजगार के नए रास्ते खोलें मुझे आशा है कि इस औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र से शिक्षण प्रशिक्षण प्राप्त कर छात्र-छात्राएं अनेक उपलब्धियों से राज्य को विभूषित करेंगे हमें विश्वास है कि हमारे युवा रोजगार परक तथा रोजगार सृजक बनेंगे और समाज के उत्थान में सहयोगी होंगे |
"गुरुकुल" की स्थापना 1996 में हुई थी जिसका मुख्यालय पटना बिहार है यहाँ दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से पोस्ट ग्रेजुएशन , ग्रेजुएशन के अलावे स्वरोजगार हेतु अनेक प्रकार के व्यावसायिक पाठ्यक्रम कराये जाते हैं l मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय के द्वारा निर्गत प्रमाण-पत्र सरकारी एवं गैर सरकारी नियुक्तियों के लिए मान्य होते हैं।
डॉo जगन्नाथ मिश्रा पूर्व मुख्यमंत्री बिहार सरकार पूर्व यूनियन मिनिस्टर
अवधेश नारायण सिंह मंत्री श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार
डॉ अखिलेश कुमार दुबे अध्यक्ष गुरुकुल औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र
Serial No | Course | Duration |
---|---|---|
1 | Electrician | 2 Years |
2 | Fitter | 2 Years |
Eligibility | For Admission In This Institution Student's Must Be Indian And Must Be 10th Or Equivalent Pass By Recognized Board. |
Age | Minimum Age Should Be Above 14 Years. |
Note | Calculation Of Age Limit Will Be Valid For The Month Of August Of Enrollment Year. (आयु की सीमा का गणना नामांकन वर्ष अगस्त माह के लिए मान्य होगा |) |